नाहन : उपमंडल शिलाई में भारी बारिश होने से पंचायत क्यारी गुंडाह के गुंडाह गांव में शुक्रवार दोपहर बाद लकड़ी का मकान ढह गया। हादसे में एक महिला व दो बच्चे घायल हो गए। तीनों को शिलाई अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम शिलाई योगेश चौहान मौके का मुआयना करने गुंडाह गांव पहुंचे। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को फौरी राहत दी गई। बताया जा रहा है कि मकान जोगेंद्र सिंह का है। यहां किराये पर रह रहे चरण सिंह की पत्नी विनीता व दो बच्चे नितेश व निवेदिका को लोगों ने मकान के मलबे से बाहर निकाला। मकान तीन मंजिला था। निचली मंजिल में गाय बंधी थी, जो मलबे में दबने से मर गई। एसडीएम ने बताया कि घायलों को शिलाई से पांवटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में हुए घायल परिवार को 20 हजार रुपये फौरी राहत दी गई है।
वस्त्रो पर डिजिटल प्रिटिग सेंटर के लिए हो रही तैयारी