संदिग्ध मरीज की आई नेगेटिव रिपोर्ट

हापुड़: कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में दहशत का माहौल है। राहत की बात यह है कि अभी तक जनपद में किसी भी मरीज में इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बृहस्पतिवार को बुलंदशहर रोड निवासी संदिग्ध की जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिल चुकी है। रिपोर्ट में व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने राहत भरी सांस ली है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से कोरोना वायरस से न डरने की अपील की है। हालांकि बुधवार को सिभावली के संदिग्ध मरीज की अभी रिपोर्ट नहीं आई है। शुक्रवार यानि आज उसकी रिपोर्ट आने की संभावना है।


कोरोना वायरस विश्व में तेजी से फैल रहा है। दिल्ली में इसे महामारी घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद बृहस्पतिवार को वहां पर सिनेमा हॉल, सीबीएसइ के परीक्षा केंद्रों को छोड़कर सभी स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है। जिससे जनपद में हड़कंप की स्थिति बन गई है। लोगों में थोड़ा डर का माहौल बन गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रेखा शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी अफसर लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं। वह कोरोना वायरस से न डरते हुए सावधानी बरतने के लिए जागरूक कर रहे हैं।


हापुड़ में भी अभी तक दो संदिग्ध मरीज मिल चुके हैं। नगर के बुलंदशहर रोड निवासी संदिग्ध व्यक्ति का स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही सैंपल जांच के लिए दिल्ली प्रयोगशाला के लिए भेज दिया था। बृहस्पतिवार को उसकी रिपोर्ट विभाग को मिल गई है। रिपोर्ट आने पर स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। क्योंकि व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रेखा शर्मा ने बताया कि बुलंदशहर रोड निवासी व्यक्ति की रिपोर्ट बृहस्पतिवार को मिल चुकी है। वह बिल्कुल स्वस्थ पाया गया है। उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।


आज आ सकती है सिभावली के संदिग्ध की रिपोर्ट


सिभावली निवासी संदिग्ध की जांच रिपोर्ट शुक्रवार यानि आज मिल सकती है। रिपोर्ट न आने तक स्वास्थ्य विभाग कतई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहता है। व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। वहां चिकित्सक उसकी 14 दिन तक निगरानी करेंगे। कोरोना वायरस को लेकर सीएमओ डॉ. रेखा शर्मा ने टीमों को कड़े निर्देश दिए हैं।


स्वास्थ्य विभाग ने लिया था सैंपल


गाजियाबाद में मिला कोरोना वायरस का पीड़ित व्यक्ति नगर में आया था। वह बुलंदशहर रोड स्थित एक मोहल्ले में रहने वाले परिवार के सदस्यों से मिला था। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने आनन फानन में सभी सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच कराई थी। जिनमें से एक व्यक्ति का चिकित्सकों ने सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा था। बृहस्पतिवार को उसकी नेगेटिव रिपोर्ट आ गई है।


जांच करने दौड़ी स्वास्थ्य विभाग की टीम


स्वास्थ्य विभाग की टीम बृहस्पतिवार को जवाहर गंज स्थित एक महिला के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए दौड़ लगा दी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस प्रकार की सूचना से इन्कार कर रहे हैं।