कोरोना से सुरक्षा के लिए 31 मार्च तक बंद हुए हापुड़ जिले के सभी मल्टीप्लेक्स


हापुड़। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 31 मार्च तक जिले के दोनों मल्टीप्लेक्स को बंद कर दिया गया है। फिल्म अभिनेता अजय देवगन की कंपनी के हापुड़ और पिलखुवा में यह दोनों मल्टीप्लेक्स हैं। जिलाधिकारी अदिति सिंह के आदेश के बाद सोमवार को ही दोनों मल्टीप्लेक्सों को प्रशासन ने बंद कराते हुए नोटिस चस्पा करा दिया है।


हापुड़ में दिल्ली रोड पर एनवाई मल्टीप्लेक्स (ओपीसी सिनेमा हॉल) और पिलखुवा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी एनवाई सिनेमा हॉल है। यह दोनों ही मल्टीप्लेक्स फिल्म अभिनेता अजय देवगन की कंपनी के हैं। जिनमें प्रतिदिन फिल्मों का संचालन कर हजारों लोगों का मनोरंजन किया जाता है।हापुड़ में दो स्क्रीन का मल्टीप्लेक्स है। जिसमें प्रतिदिन करीब छह सौ से आठ सौ लोग फिल्म देखने पहुंचते हैं। इसी प्रकार पिलखुवा में भी दो स्क्रीन का मल्टीप्लेक्स है। यहां भी बड़ी तादाद में प्रतिदिन लोग फिल्म देखने पहुंचते हैं।देश में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए अब सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों और एक स्थान पर अधिक संख्या में एकत्रित होने वाले लोगों को भीड़ को एकत्र होने से रोकने के लिए कदम उठाया गया है। इसी को देखते हुए ही सिनेमा घरों को 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।


इस संबंध में एनवाई मल्टीप्लेक्स (ओपीसी सिनेमा हॉल) के मैनेजर मनीष यादव का कहना है कि जिलाधिकारी का आदेश प्राप्त होने के बाद सोमवार को ही मल्टीप्लेक्स को बंद करा दिया गया है। 31 मार्च तक बंद करने के आदेश प्राप्त हुए हैं।