बदमाश ने महिला से ठगे आभूषण

फरीदाबाद एसजीएम नगर में स्कूटी पर सवार होकर आए बदमाश ने बुजुर्ग महिला से सोने की अंगूठी और कुंडल उतरवा लिए और लेकर फरार हो गया।


फरीदाबाद।  एसजीएम नगर में स्कूटी पर सवार बदमाश ने बुजुर्ग महिला से सोने की अंगूठी और कुंडल उतरवा लिए और फरार हो गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एनआइटी-3ए निवासी प्रोमिला कालरा ने पुलिस को बताया कि दोपहर को वह आंगन में बैठी थीं। तभी स्कूटी से एक युवक आया। उसने खुद को सुनार का बेटा बताया। प्रोमिला से कहा कि उनके बेटे ने अंगूठी और कुंडल बनवाने का ऑर्डर दिया है। डिजाइन देखने के बहाने उसने प्रोमिला से अंगूठी और कुंडल उतरवा लिए। वह थोड़ी देर में आने की बात कहकर अंगूठी और कुंडल लेकर फरार हो गया। उसके जाने के बाद प्रोमिला को ठगी का अहसास हुआ। उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।