केंद्रीय पशुपालन विभाग ने देश की 20वीं पशुगणना के आंकड़े को इसी बुधवार को जारी किया है। साल 2012 की पशुगणना की तुलना में यूपी में गोवंश की संख्या में 3.93 प्रतिशत की कमी आई है। अब यह 1 करोड़ 96 लाख से घटकर 1 करोड़ 88 लाख रह गई है।
देश में पशुओं की 20वीं गणना के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में गोवंंश की संख्या घट गई है। ऐसी हालत तब है, जब केंद्र और राज्य सरकार की ओर से गोवंश संरक्षण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।