अफसर से अभद्रता करने के आरोप में महिला दरोगा सस्पेंड , विमिन पावर लाइन में तैनात पर थी तैनात

लखनऊ।  विमिन पावर लाइन में तैनात एक महिला दरोगा को जांच के कागजों की फोटो खींचने और पूछताछ पर अफसर से अभद्रता करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया। वहीं, महिला दरोगा ने विमिन पावर लाइन की अधिकारियों पर हाथापाई का आरोप लगाया है।

विमिन पावर लाइन की एडीजी अंजू गुप्ता से बताया कि इंदिरानगर के खुर्रमनगर की रहने वाली महिला दरोगा शोभा विमिन पावर लाइन में तैनात है। अक्टूबर 2018 में उसने दो सिपाहियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। जांच में आरोप सही नहीं मिले थे। इसके बाद उसका ललितपुर और दोनों सिपाहियों का दूसरी जगह तबादला कर दिया गया था। महिला दरोगा अपना तबादला रुकवाने के लिए कोर्ट गई और वहां से स्टे ले लिया। स्टे के बावजूद पांच माह के बाद दिसंबर में उसने फिर से ड्यूटी जॉइन की थी। बुधवार को दरोगा को सीओ मोनिका यादव ने जांच के लिए बुलाया था।


दरोगा सीओ के कमरे में पहुंची। इस बीच उन्होंने सीओ को किसी काम से बुलाया। आरोप है कि अकेले कमरे में मौजूद दरोगा ने मोबाइल से फाइल में लगे कागजों की फोटो खींचना शुरू कर दिए। कुछ देर के बाद जब सीओ वहां पहुंचीं तो उन्होंने दरोगा को फोटो खींचते देखकर विरोध किया। इस पर महिला दरोगा अभद्रता और हाथापाई पर उतारू हो गई।


सीओ की रिपोर्ट पर महिला दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, महिला दरोगा का आरोप है कि वह बयान दर्ज करवाने सीओ मोनिक यादव के दफ्तर गई थी, जहां उसके साथ अधिकारियों ने अभद्रता और मारपीट की। इससे उसको चोट लगी है और वह अस्पताल में भर्ती है।
1090 में हंगामा करने में महिला दरोगा सस्पेंड