हरिद्वार काम करने आये एक हलवाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

काम के सिलसिले में आया था हरिद्वार


हरिद्वार (बद्री विशाल )। हरिद्वार काम करने आये एक हलवाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। जिसकी जानकारी लगते ही जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या हलवाई की मौत हदय गति रूकना बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन हरिद्वार के गेट नम्बर 1 पर एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। जिसकी जानकारी लगते ही जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास किये गये। जिसकी पहचान उसके पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर सत्यपाल सिंह पुत्र चौहल सिंह (50) निवासी ग्राम चूडीयाला भगवानपुर हरिद्वार के रूप में हुई है। जीआरपी पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा हैं कि मृतक हलवाई हैं और शनिवार को घर से काम के लिए हरिद्वार आया थाजीआरपी हरिद्वार एसओ अनुज सिंह के अनुसार सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के गेट नम्बर 1 पर खडा व्यक्ति गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया। प्रथम दृष्ट्या हलवाई की मौत हदय गति से होना प्रतीत हो रहा है।