गंगा में डूबे जीजा-साले का दूसरे भी नहीं लगा कोई सुराग

हरिद्वार (बद्री विशाल )। गंगा में गिरी भूसे से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली में सो रहे जीजा-साले का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया हैजल पुलिस ने कई किलोमीटर तक मगर कोई सफलता नहीं मिली। डूबे लोगों के परिजन सहित ग्रामीण हरिद्वार में डेरा डालकर जल पुलिस की सर्च अभियान पर नजर बनाये हुए है। बताते चले कि रविवार की तड के राजीव नगर कॉलोनी ज्वालापुर स्थित एक गौशाला के लिए एक ट्रेक्टर-ट्रॉली भूसे की लायी गयी थी। बताया जा रहा हैं कि ट्रेक्टर चालक नफीस पुत्र यासीन और मजदूर यूनूस पुत्र कल्लन निवासी भिक्कनपर खानपर लक्सर हरिद्वार ट्रेक्टर-ट्रॉली को सड़क पर खडा कर गौशाला में चले गये। जबकि भूसे से लदी ट्रॉली में दो मजदूर जीजा मुस्तकीम पुत्र अली हसन और साले इकबाल पुत्र इकबाल पत्र कल्लन सोये हए थेट्रैक्टर-ट्रॉली ढलान में खडी होने के कारण अचानक चलते हुए गंगा में जा समायी। जिसकी जानकारी लगते ही हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हए जल पुलिस को बुलाकर डूबे जीजा-साले की तलाश की गयी। मगर देर शाम तक दोनों को कोई सुरग नहीं लग सका। पुलिस ने क्रेन के जरिये ट्रेक्टर-ट्रॉली को निकाल लियाघटना की जानकारी लगते ही गंगा में डूबे दोनों लोगों के परिजन ग्रामीण : पुलिस ने सोमवार सुबह से गंगा में डूबे दोनों लोगों की तलाश लिए सर्च अभियान चलाया। मगर दूसरे दिन भी जीजा-साले का कोई सुराग नहीं लग सका। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक योगेश देव के अनुसार दूसरे दिन भी गंगा में डूबे जीजा-साले की तलाश के लिए जल पुलिस ने सर्च अभियान चलायामगर कोई सफलता नहीं मिली हैं।