एसटीएफ ने भाटी एवं कसाना गैंग के सक्रिय अपराधी को दबोचा

लखनऊ। एसटीएफ ने रणदीप भाटी एवं कुलवीर भाटी गैंग के कुख्यात एवं सक्रिय अपराधी प्रमोद उर्फ पिन्टू को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गये आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस,एक कार व अन्य कागजात बरामद हुए हैं। एसटीएफ के एसएसपी राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि मुखबिर एवं विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रिठौरी के रणदीप भाटी एवं कुलवीर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य तथा कई थानों से वांछित अभियुक्त दादरी जाने वाला है। इस सूचना पर स्थानीय दादरी पुलिस को साथ प्रमोद उर्फ पिन्टू निवासी दादरी गौतमबुद्धनगर को दादरी रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया ।


पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कुख्यात अपराधी रणदीप भाटी के भांजे अमित कसाना के साथ पढ़ाई कर चुका है। पहले वह ग्राम रिठौरी में ही इनके छोटेमोटे काम देखता था परन्तु वर्ष 2011 से कुलवीर भाटी ने विशाल भारत ट्रान्सपोर्ट कम्पनी का काम देखने के लिए कहा और इस कम्पनी का प्रोपराईटर उसे बना दिया गया। इस कम्पनी की अपनी व उसके नाम लगभग 02 दर्जन व अन्य वाहन ट्रक फाईनेस कराई गयी हैं और विभिन्न कम्पनियों एवं अन्य कार्यों में अमित कसाना, रणदीप भाटी के द्वारा अनुचित प्रभाव, उद्यापन से ट्रान्सपोर्ट का काम लेकर बदले में जो आर्थिक लाभ प्राप्त होता है उसको आपस में बांट लेते हैं।


इसके अतिरिक्त ट्रान्सपोर्ट कम्पनी के माध्यम से इस गैंग के कई सहयोगियों की भी ट्रके विभिन्न कम्पनी में लगा रखी हैं।