शराब के नशे में दे डाली चिकित्सक को धमकी
हरिद्वार (बद्री विशाल )। शराब के नशे में चिकित्सक को ध मकी देकर रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से पलिस ने धमकी देने वाले सीम को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। बताते चले कि रविवार को बंगाली अस्पताल कनखल के एक चिकित्सक डॉ. दीपक कुमार ने कनखल थाने में तहरीर देते हुए शिकायत दर्ज करायी थी कि शनिवार को उसको व्हाट्सअप के जरिये एक नम्बर से धमकी देकर उनसे दो लाख की रंगदारी मांगी गयी थी। धमकी देने वाले ने धमकाया था कि या तो दो लाख दो वरना जान से हाथ ध ना पडेगा। धमकी के बाद चिकित्सक ने अपने व परिवार की जान माल को खतरा बताया था। पुलिस ने चिकित्सक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए धमकी देने वाले नम्बर की कुण्डली खंगालने में जुट गयी थी। जिसमें कनखल पुलिस को सफलता हाथ लगी और चिकित्सक को धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले आरोपी को रामदेव की पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम आकाश भटनागर पुत्र बृजेश भटनागर निवासी ग्राम चिनियानोला रानीखेत अल्मोडा बताते हुए खुलासा किया कि उसने शराब के नशे में चिकित्सक को धमकी दी थी। बताया जा रहा है कि आरोपी सिडकुल में नौकरी करता था। लेकिन इन दिनों नौकरी की तलाश में थापुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कनखल एसओ हरिओम राज चौहान के अनुसार बंगाली अस्पताल के एक चिकित्सक को व्हाट्सअप पर धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने रामदेव की पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से धमकी देने वाले नम्बर का सीम बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने शराब के नशे में ध मकी देने की बात को कबूला हैपुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।